लखनऊ में GST अफसर पर ''करछुल अटैक''! केबिन में घुसकर महिला ने मचाया कहर, भतीजे संग भेजी गई जेल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:23 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित राज्य कर कार्यालय (GST ऑफिस) में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से आई एक महिला और उसके भतीजे ने डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर स्टील के धारदार करछुल (रसोई का भारी चम्मच) से हमला कर दिया।
क्या हुआ था?
घटना का समय: सोमवार, दोपहर करीब 1:30 बजे
जगह: राज्य कर विभाग कार्यालय, विभूतिखंड, लखनऊ
हमलावर:
महिला: रानी निगम (कानपुर निवासी)
भतीजा: इंद्रजीत निगम
दोनों अचानक प्रमोद कुमार के केबिन में घुस गए और स्टील के करछुल से हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी प्रमोद कुमार के हाथ में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
हमला होते ही मची अफरा-तफरी
हमले के तुरंत बाद डिप्टी कमिश्नर ने शोर मचाया, तो ऑफिस के अन्य कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और दोनों हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी भेजे गए जेल
घटना की सूचना तुरंत विभूतिखंड थाना पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर अमर सिंह के अनुसार, पीड़ित अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला और उसका भतीजा बिना किसी अपॉइंटमेंट के सीधे अधिकारी के केबिन में घुस आए थे। पुलिस ने रानी निगम और इंद्रजीत निगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हमले की वजह अब तक साफ नहीं
पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि महिला और उसके भतीजे ने हमला क्यों किया? वे डिप्टी कमिश्नर से किस बात पर नाराज थे? और सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे हथियारनुमा करछुल लेकर हाई-सिक्योरिटी सरकारी दफ्तर में कैसे घुस गए?