''गुजरात मा मोदी छे''… BJP सांसद रवि किशन ने बनाया गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 08:44 PM (IST)

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये एक गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत तैयार किया है।

यह पूरा गीत PM मोदी की ईमानदारी पर आधारित
रवि किशन के जनसम्पर्क अधिकारी पवन दुबे ने बुधवार को यहां बताया कि 'गुजरात मा मोदी छे' बोल वाला यह रैप गीत जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीद है कि यह गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासियों को पसंद आयेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह गीत गुजरात में विपक्ष को एक करारा जवाब है जो यह कह रहा है कि गुजरात में आखिर है ही क्या। यह पूरा गीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी और भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीति पर आधारित है।''

'यूपी में सब बा' बहुत लोकप्रिय हुआ
दुबे ने बताया कि इस गीत में गुजरात के विकास, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विरासत तथा सोमनाथ और द्वारिका का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रवि किशन का भोजपुरी गीत 'यूपी में सब बा' बहुत लोकप्रिय हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static