Guru Randhawa स्टंट करते हुए बुरी तरह हुए घायल, शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, अब इस हाल में पंजाबी सिंगर

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ : पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा एक स्टंट करते हुए बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी सिंगर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को दी है। गुरु रंधावा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। 

‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
बता दें कि गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक स्टंट सीन करते हुए वो घायल हुए हैं। उनकी गर्दन और सिर पर चोटों आईं हैं। अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में वह घायल स्थिति में अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। साथ ही स्माइल करते हुए कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं। 

तस्वीर शेयर करते हुए गुरु ने लिखी ये बात
गुरु ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static