प्रेमिका के साथ बनाया संबंध दूसरी युवती से किया निकाह, रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा को प्रेमिका ने किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 04:54 PM (IST)

बरेलीः शेरगढ़ के एक गांव निवासी युवती को निकाह का झांसा देकर उसके भाई के साले ने काफी समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब उससे उसका मन भर गया तो उसको धोखा देते हुए दूसरी युवती से निकाह कर लिया। गुरुवार को युवक शादी का रजिस्ट्रेशन कराने बीबी तथा परिजनों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा दस्तावेज तैयार करा रहा था, इसी बीच इसकी जानकारी होने पर युवती ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शोर शराबा सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामा देख युवक, पत्नी तथा परिजनों के साथ फरार हो गया। युवती ने रजिस्ट्रेशन न होने देने के लिए रजिस्ट्रार को शिकायती पत्र दिया है।

PunjabKesari

निकाह का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
कस्बा शीशगढ़ निवासी एक युवक का शेरगढ़ स्थित उसकी बहन के यहां आना जाना था। इसी बीच उसकी ननद से प्रेम संबंध हो गए। युवती के अनुसार, निकाह की बात कहकर वह बीती दिसंबर की शुरुआत में हरियाणा ले गया और करीब एक पखवाड़े तक उसे होटल में रखकर शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब उससे का निकाह करने का दबाव बनाया तो वह 27 दिसंबर को उसे होटल में ही छोड़कर भाग आया। जैसे-तैसे वह घर आई और स्थानीय थाने में मामले की शिकायत की तो कार्रवाई से बचने को वह फिर उसे लेकर इधर उधर घुमाता रहा। पंचायत में उसने निकाह के लिए हामी भी भर ली पर गुजरी 30 जून को अपने ही क्षेत्र की एक युवती से निकाह कर लिया।

PunjabKesari

शिकायत करने एसएसपी के पहुंची पीड़िता
जानकारी होने के बाद युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी तथा सीओ से की थी। सीओ कार्यालय से बयान दर्ज कराने को गुरुवार को बहेड़ी बुलाया गया था। वह अपने वकील के बिस्तर पर बैठी थी तभी उसने आरोपी के साथ एक युवती तथा उसके परिजनों को देखा। जानकारी की तो पता चला कि युवक निकाह का रजिस्ट्रेशन कराने आया था। यह पता लगते ही उसने रजिस्ट्री दफ्तर के सामने ही हंगामा काट दिया। लोगों की भीड़ लग गई और आरोपी को मौके से खिसक जाने में ही भलाई लगी । बाद में युवती ने वकील के माध्यम से निकाह रूकवाने के लिए रजिस्ट्रार को पत्र देने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static