CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, सिपाही निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 09:08 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी चालक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने पर तत्काल प्रभाव से रविवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षी चालक सुरेश यादव ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसकी रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज ने की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।      

उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static