पूर्व BSP विधायक हाजी अलीम गोलीकांड: पुलिस नहीं पहुंच पा रही किसी भी नतीजे पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:30 PM (IST)

बुलन्दशहर: पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के मामले में पुलिस 5 दिन बीतने के बावजूद अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, हालांकि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने शनिवार की रात को एक बार फिर गोपनीय तरीके से क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया था। इसमें पुलिस हाजी अलीम के बैडरूम पहुंची और एक गोली भी चलाई जिसकी आवाज बाहर तक सुनी गई लेकिन घटना वाले दिन सुरक्षाकर्मियों ने गोली की आवाज नहीं सुनने की बात कही थी।

PunjabKesariपुलिस ने अब अपनी जांच इस ओर भी मोड़ दी है कि आखिर सुरक्षाकर्मी किस वजह से गोली चलने की आवाज सुनाई न देने का दावा कर रहे हैं। हालांकि नगर कोतवाल धनंजय मिश्र ने हाजी अलीम के बैडरूम में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान गोली चलाने की बात से इनकार किया है, वहीं पुलिस अलीम की मौत के मामले में कुछ भी कहने व किसी भी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिखाई दे रही है।

PunjabKesariवहीं इस मामले में एसएसपी केबी सिंह का कहना है कि पुलिस हर घटना के पहलू की बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही मौत के इस रहस्यमयी पर्दे को हटा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static