Hamirpur News: शराब का ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर फिर सड़कों पर महिलाएं, खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:08 PM (IST)

Hamirpur News, (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिहायशी बस्ती से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में महिलाओं औऱ बच्चों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया है और तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शनकारी महिलाओं के मुताबिक पूर्व में भी ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था जिसे वहां से हटाकर महज 50 मीटर की दूरी पर स्थापित कर दिया गया है जिसके कारण लोगों की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।
PunjabKesari
तहसील परिसर में हाथों में तख्ती बैनर लेकर नारेबाजी कर धरने में बैठी ये महिलाएं और बच्चे किसी रैली का हिस्सा नहीं बल्कि शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारी है। जिनकी मांग बस केवल इतनी है कि बस्ती में संचालित शराब के ठेके को बस्ती से बाहर किया जाय ताकि शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा की जाने अभद्रता से परेशानी न हो जिसके लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है, जिसके बाद ठेके को वहां से हटाकर थोड़ी ही दूरी में खोल दिया गया है जिससे उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

चक्का जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी
मामला सरीला कस्बे के वार्ड नं 1 के हटवारा मुहल्ले का है जहाँ की रहने वाली महिलाएं निवासी हैं। जहाँ वार्ड में खुले शराब के ठेका नंबर एक को हटाकर बस्ती के बाहर किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां तहसीलदार को ज्ञापन देकर तहसील परिसर में ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए प्रदर्शनकारियों ने बस्ती से ठेका न हटाये जाने पर चक्का जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static