Hamirpur News: टमाटर के गिरते दाम पर फूटा किसान का गुस्सा, 5 क्विंटल टमाटर गोवंशियों के सामने फेंके

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:34 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां कुछ समय पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और लोग सिर्फ नाम के लिए टमाटर खरीद रहे थे, वहीं अब टमाटर के भाव इतने गिर गए हैं कि किसानों को अपनी फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है। कुसमरा गांव के एक किसान ने जब 2 से 3 रुपए प्रति किलो के भाव पर टमाटर बिकते देखे, तो वह गुस्से में आकर अपनी पूरी फसल गोवंशियों के सामने फेंककर चला गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसान ने करीब 5 क्विंटल टमाटर बाजार में लाए थे। जब टमाटर की बोली 20 से 25 रुपए प्रति क्रेट लगी, तो उसे यह कीमत बहुत ही कम लगी। इसके बाद उसने गुस्से में आकर सारे टमाटर गोवंशियों के सामने फेंक दिए। जिसके बाद टमाटर को खाते हुए गोवंशियों के साथ कुछ लोग भी उन टमाटरों को उठाकर घर ले जाते दिखे।

टमाटर की कीमतें गिरने के कारण परेशान किसान
किसान ने बताया कि एक क्रेट टमाटर का किराया 30 रुपए पड़ा था, जबकि फुटकर में टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो चल रही थी। ऐसे में उसे जो नुकसान हो रहा था, उससे बेहतर उसे यही लगा कि कम से कम जानवरों को खिला दिया जाए। किसान के अनुसार, टमाटर के भाव इतने घट चुके हैं कि उसकी फसल की जो लागत थी वो भी नहीं  निकल पा रही है।

फसल की अधिक पैदावार और बढ़ते तापमान का असर
हमीरपुर जिले में टमाटर की अधिक पैदावार और बढ़ते तापमान के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। क्योंकि अधिक दिन सुरक्षित नहीं रह पाने के कारण टमाटर जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

जिला उद्यान अधिकारी का बयान
इस मामले पर जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने कहा कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा अपने क्षेत्र में भी टमाटर की अच्छी पैदावार हो रही है, जिसके कारण दामों में गिरावट आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय बाद दामों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static