Bareilly News: महिला का अपहरण कर चलती कार में मारी गोली, गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर भागे बदमाश, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:19 AM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली में पहले कुछ आज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसको गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर भाग गए।
घायल महिला की पहचान इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा है। घटना उस समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार में सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर ले जाकर गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।