हमीरपुर की एसपी को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, कुख्यात बिल्लू दुजाना को किया था ढेर

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 07:26 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह) : गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) रहते हुए एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी बिल्लू दुजाना को मुठभेड़ में ढेर करने वाली हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। 

बता दें कि 20 अप्रैल 22 को गाजियाबाद के थाना कविनगर में दोहरा हत्याकांड हुआ था। इस दुस्साहसिक वारदात को गौतमबुद्धनगर के अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना ने अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बिल्लू दुजाना अंतर्राज्यीय अपराधी था, जो उद्योगपतियों और व्यापारियों के बीच दहशत का कारण बना हुआ था। इस दोहरे हत्याकांड के बाद से दुजाना की दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई थी। एडीजी पुलिस मेरठ जोन ने दुजाना की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का पुरस्कार भी घोषित किया था। 

पुलिस की टीमें दुजाना की तलाश में लगी हुई थी। दोहरे हत्याकांड के ठीक एक माह बाद 28 मई 22 को पुलिस को सूचना मिली कि दुजाना हथियारों से लैस होकर अपने एक साथी के साथ पुश्ता रोड की ओर जाते देखा गया है। इस सूचना के बाद वहां तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) डॉ.दीक्षा शर्मा ने स्वाट टीम के साथ इलाके में चेकिंग शुरू करा दी। कुछ देर बाद दो व्यक्ति सुबह 4.05 बजे एनएच-24 से बाइक पर कनावनी की ओर आते दिखे। 

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उक्त दोनों बाइक सवार भागने लगे। बाइक में पीछा बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जबकि बाइक चला रहने वाले ने पुलिस कर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। एएसपी ने तीन टीमों के साथ फायरिंग करने वाली को घेरा और उसकी फायरिंग रेंज में पहुंच गई। गोली एएसपी को भी लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट से वह बाल-बाल बच गई। 

पुलिस की गोलीबारी में बाइक चलाने वाला भी घायल हो गया। जिसे उठाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान एक लाख के इनामी कुख्यात अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना के रूप में हुई। पुलिस ने इसके पास से देसी पिस्टल .9 एमएम और कारतूस बरामद किए थे। इस घटना में इंसपेक्टर अब्दुर रहमान, कांस्टेबल संदीप कुमार भी घायल हुए थे। इस साहसपूर्ण कार्य को अंजाम देने की वजह से हमीरपुर में तैनात और गाजियाबाद में एएसपी के रूप में सेवाएं दे चुकी डॉ.दीक्षा शर्मा को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस के दिन उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static