हमीरपुर: तालाब में डूबने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 09:20 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में आज बाबा के साथ तालाब में भैंस नहलाते समय आठ वर्षीय बालक की डूबने से मृत्यु हो गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार अरतरा गांव निवासी बबलू प्रजापति का आठ वर्षीय पुत्र बृजेश गुरुवार को अपने बाबा के साथ भैंस लेकर निकट के तालाब में नहलाने गया था। भैंस नहनाते समय वह अचानक पानी में डूब गया। थोड़ी देर बाद जब बाबा भैंस को नहलाने के बाद देखा तो बृजेश दिखाई नहीं दिया।
बाबा ने बृजेश की इधर-उधर तलाश की और आसपास के लोगों से पूछा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि बृजेश के तालाब में डूबने की आशंका के चलते तालाब में उसकी तलाश की। काफी देर के बाद कड़ी मसक्कत से लोगों ने बृजेश को बाहर निकाला और उसे मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।