28000 में बेची गई हापुड़ की किशोरी बरामद, पुलिस ने आरोपी महिला समेत 5 को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:33 PM (IST)

बहजोई (संभल): एक साल पहले गाजियाबाद के मेले से अगवा कर 28,000 रुपये में बेची गई हापुड़ की किशोरी को बरामद कर जनपद की पुलिस ने मानव तस्कर गैंग का खुलासा किया है। इस प्रकरण में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किशोरी को उसके दादा-दादी को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने किशोरी को किया बरामदः पुलिस
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 5 अगस्त को पुलिस को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि एक किशोरी को नरौली का एक व्यक्ति अपने घर में रखे हुए है। इसके बाद पुलिस ने अशोक पुत्र राजपाल निवासी मोहल्ला मंसा देवी कस्बा नरौली थाना बनियाठेर के यहां से 14 वर्षीय किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी गांव पीपलहेड़ा करीमनगर थाना धौलाना जनपद हापुड़ की रहने वाली है।
मानव तस्करी को आरोपी गिरफ्तार
कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि किशोरी को एक साल पहले गाजियाबाद के मेले से एक महिला ले आई थी और फिर गिरोह के लोगों के साथ मिलकर 28,000 रुपये में नरौली के अशोक को बेच दिया था। किशोरी को बेचने वाली महिला पूजा पत्नी राजकुमार उर्फ राजेश निवासी अकबरपुर थाना गन्नौर के साथ ही मानव तस्करी गिरोह में शामिल इसरार पुत्र जमाल शाह निवासी मऊभूड़, धर्मवीर पुत्र हरप्रसाद निवासी गांव मिलक सेंजना थाना हयातनगर, प्रेमपाल पुत्र सेवाराम निवासी अकबरपुर थाना गुन्नौर व बच्ची को खरीदने वाले अशोक पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है।