मोदी ने ‘अच्छे दिन' का झांसा देकर जनता को किया गुमराह: हार्दिक पटेल

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 10:29 AM (IST)

वाराणसीः कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ‘अच्छे दिन' का झांसा देकर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल की है।

हार्दिक पटेल ने कहा कि 5 साल में पहली बार संवाददाताओं के सामने आए मोदी ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं किया। मोदी ने अपने मददगारों अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ही नहीं, भगवान राम के साथ भी धोखा किया, तो जनता से वह भला कैसे वादाखिलाफी नहीं करते। उन्होंने कहा कि मोदी को मालूम है कि 23 मई को बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और उनकी सत्ता जा रही है।

उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होगा और अच्छी संख्या में सीटें जीतेगी। वर्ष 2022 में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्यक सरकार बनाएगी। उल्लेखनीय है कि पटेल चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static