हरदोई में किराया विवाद ने पकड़ा तूल… ABVP कार्यकर्ताओं और बस कर्मचारियों में जमकर मारपीट, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा कार्यकर्ताओं ने रोड़ किया जाम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:26 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में सीएसएन डिग्री कॉलेज के छात्र और बस परिचालक के बीच किराया विवाद ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और बस कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस के मुताबिक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बस चालक आसिफ और परिचालक वासिफ से मारपीट की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ को हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहीं मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
बस कंडक्टर और चालक को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
मारपीट के लाइव वीडियो, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कोतवाली शहर इलाके के हैं। बताया जा रहा है किराया न देने को लेकर एबीपी कार्यकर्ताओं ने पहले बस कंडक्टर और ड्राइवर को पीटा इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हुआ फिर मारपीट हुई। उसके बाद एबीपी कार्यकर्ताओं ने दुकान में घुसकर मारपीट की इसके भी सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए हैं। बस मलिक का कहना है कि किराया नहीं देने पर बस कंडक्टर और चालक को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारा पीटा है और उसके बाद दुकान में घुसकर भी मारा पीटा है। जिसका वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है जो पुलिस को दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद एबीपी कार्यकर्ता भड़क गए और कोतवाली शहर के सामने बैठकर हंगामा किया।
मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाया। एबीवीपी जिला संयोजक पुनीत सिंह ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस स्वामी रसूखदार होने के कारण पुलिस उनका पक्ष ले रही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि मामले में दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया और यातायात सामान्य हो गया।