हरदोई: मरकज में शामिल मदरसा शिक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वीरवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पहचान हुई। इस केस के साथ अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। निजामुद्दीन मरकज से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंंटाइन किया गया है। इनका सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था। जिनमें से एक 50 वर्षीय मदरसा शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

निजामुद्दीन मरकज से लौटे कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले कस्बा बिलग्राम के 22 लोगों को जिला अस्पताल के क्वारंंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनका सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, जिनमें मदरसा अनवारूल उलूम मोहल्ला कासूपेट के मदरसा शिक्षक मोहम्मद गुफरान को कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब मोहम्मद गुफरान को जिला अस्पताल से सीतापुर जिले के खैराबाद में आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा। साथ ही कस्बा बिलग्राम में पूरे मोहल्ले और मदरसे को सैनिटाइज कराया जाएगा. वहीं मदरसा शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static