Hardoi News: बिलग्राम व सवायजपुर तहसील क्षेत्र के 35 गांव बाढ़ से प्रभावित, 10 दिन से मवेशियों के साथ लोग घरों में कैद; SDRF-NDRF ने संभाला मोर्चा
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 11:19 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बरसात के साथ ही नरौरा, बिजनौर व हरिद्वार गंगा बैराजों से करीब साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी और छोड़े जाने से नदियों की स्थिति भयावह होती जा रही है। सवायजपुर व बिलग्राम क्षेत्र में गंगा, रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से सवायजपुर तहसील क्षेत्र के करीब 35 राजस्व गांवों के 105 मजरे प्रभावित है, जिनमे कुछ पानी से पूरी तरह से घिरे हुए हैं। करीब 10 दिन से मवेशियों के साथ लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। लोगों के साथ मवेशी भी भूख प्यास से बिलविलाने लगे हैं ऐसे में राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ (एसडीआरएफ) तथा एनडीआरफ ने मोर्चा संभाल लिया है।
बता दें कि बिलग्राम और सवायजपुर तहसील के बाढ़ग्रस्त इलाकों में आपात स्थिति से निपटने के लिए लगाई गई टीमों में एसडीआरएफ टीम लीडर मेजर अभिनव सिंह ने बताया कि उनकी यूनिट में 16 जवान है जिसके साथ तीन स्टीमर व तीन नावे है। एनडीआरफ की टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक दीपक कुमार कमालिया ने बताया 20 जवानों की यूनिट है जिसमें उनके साथ 4 मोटर वोट के अलावा रेस्क्यू की सामग्री है। नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह राहत बचाव कार्य की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में रवाना हुए हैं। बाढ़ का कहर लगातार जारी है।
सवायजपुर तहसील क्षेत्र के ढकपुरा, धनियामऊ, मलिकापुर, नदुवापुर नरौथा, सरेसर, मस्तापुर, सुरजनापुर, डिडवन, परचौली, बेहथर, बरहुली, उमरौली जैतपुर, भटौली माफी, मोहद्दीनपुर, गोरिया, मंसूरपुर, तेरा पुरसौली, कुचिला, चंद्रमपुर, अरवल, नोनखारा, नंदना, आलमपुर, बमरौली, दहेलिया, अर्जुनपुर, कुढा भवानीपुर, नगरिया कट, बारामऊ, कटरी भोजपुरी बहता लखी मोर्चा बरान समेत करीब 34 राजस्व गांवों के 105 मजरे बाढ़ से बुरी तरह से घिरे हुए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग मवेशियों समेत पलायन करना शुरू कर दिया है।
गंगा में अलग-अलग बैराजों से करीब साढे चार लाख क्यूसेक पानी और छोड़े जाने से बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थितियां लगातार भयावह बनी हुई है। गुरुवार को गंगा नदी में नरौरा बैराज से 126978, बिजनौर बैराज से 160894, हरिद्वार बैराज से 156422 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर 137.40 पर है। एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और राहत बचाव कार्य जारी है।