Hardoi News: घर के बाहर बैठे युवक पर जानलेवा हमला कर ट्रेन के आगे कूदा आरोपी, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 02:04 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर बैठे एक युवक पर जानलेवा हमला किया और उसके बाद जब पुलिस उसकी तलाश में जुटी तो आरोपित युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रेल पटरी पर पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
PunjabKesari
दरअसल, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर निवासी साहिल पुत्र जाबिर अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी समय गांव का मोनू व सद्दाम पुत्र गण कल्लू बांका लेकर आए और उसके सिर पर अचानक हमला कर दिया जिससे साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लाए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल साहिल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। इस मामले में शाहाबाद कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
PunjabKesari
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की और मोनू की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद मोनू ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव जब रेल पटरी पर पड़ा पाया गया तो हड़कंप मच गया। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच और पड़ताल में जुट गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static