अचानक लगी आग से 50 लाख के नुकसान की आशंका, आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को लगा 7 घंटे का समय
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 02:50 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार तड़के मंडी समिति में एक धान खरीदने वाली व्यापारी की फर्म में आग लग गई। फर्म में धान खरीदने के लिए 20 लाख से अधिक खाली बोरे रखे हुए थे। जो जलकर खाक हो गए और करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है । बताया जाता है कि दुकान के पीछे कूड़े के ढेर में किसी अज्ञात कारण से आग लगने की वजह से आग की चिंगारी किसी तरह से खाली बोरों में पहुँच गयी और बोरो में आग सुलगने लगी और धीरे-धीरे आग पूरे गोदाम में फैल गई और ऊंची ऊंची लपटों के साथ खाली बोरे जलने लगे जिसके बाद लोगों की नजर आग पर पड़ी तो लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को लगभग 7 घंटे लगे
सूचना पाकर कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई लेकिन आग इतनी विकराल थी जिसके बाद आसपास के कस्बों की भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक गोदाम में रखे करीब 50 लाख रुपए से अधिक के खाली बोरों के बंडल जलकर ख़ाक हो चुके थे। मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग 7 घंटे लग गए जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली इलाके में मंडी समिति में रामधन बाबूराम की अनाज खरीदने वाली फर्म में लगी। आशंका जताई जा रही है कि फर्म के पीछे कूड़े के ढेर में किसी वजह से लगी आग से धान के खाली बोरों में पहुंची चिंगारी से बोरो में आग लग गई। फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग आग पर काबू पा लिया है।