Hardoi News: खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरे चार मासूम...दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 02:10 PM (IST)

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां पर सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई है। मासूमों की मौत से परिजनों और इलाके में कोहराम मच गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि यह घटना हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकेपुर गांव की है। जहां पर सड़क किनारे किसी काम के लिए एक गड्डा खोदा गया था। लगातार हो रही बारिश की वजह से इस गड्डे में पानी भर गया। इसी मैं डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11) और सद्दाम (14) गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12)और पुत्र मुस्तकीम ( 10 ) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए। चारों की डूबकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ेंः CM योगी ने कैप्टन अंशुमान सिंह को दी श्रद्धांजलि, 50 लाख, सरकारी नौकरी और उनके नाम पर सड़क का नाम रखने की घोषणा
CM योगी ने जताया दुख
हरदोई में हुई 4 बच्चों की डूबने से मौत की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम ने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना वयक्त की है।इसी के साथ ही सीएम ने अनुमन्य सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।