Hardoi News: चाट खिलाने के बहाने युवती का अपहरण, पीड़िता बोली- 5 दरिंदों ने 5 दिनों तक किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 11:10 PM (IST)
Hardoi News, (मनोज तिवारी): पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पांच लोगों पर चाट खिलाने के बहाने गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि एक कमरे में बंद कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। 11 नवंबर की शाम गांव के पास उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जीजा-साले के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं पीड़ित युवती किसान यूनियन नेताओं के साथ एसपी के पास पहुंची और मामले में अब तक प्रभावी कार्यवाई न करने का आरोप लगाया है। एएसपी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
एसपी आफिस पहुंची पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इस युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छह नवंबर को पाली में मेला देखने गई थी। गांव का ही प्रदीप शाहजहांपुर के खपटिनपुर चौकी कुर्रिया निवासी अपने साले अनूप के साथ मेला देखने आया था। आरोप है कि चाट खिलाने के बहाने युवती को सड़क तक ले गए। यहां पहले से खड़ी कार में डालकर एक अंजान जगह पर स्थित एक कमरे में ले गए। कमरे में युवती को बंद कर दिया। आरोप है कि प्रदीप के साथ तीन अन्य युवक भी थे। पांच दिनों तक बारी-बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 11 नवंबर की शाम छह बजे युवती को रूपापुर मार्ग पर निजामपुर पुलिया के पास छोड़कर आरोपी भाग निकले। परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने प्रदीप और उसके साले अनूप के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा।
आज पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची और प्रभावी कार्यवाई न होने की बात की। युवती के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह आदि भी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मामले में अधिकारियों से बात की है तो कार्यवाई का भरोसा मिला है। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पहले से ही दर्ज है बयान आदि हो गए है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।