Hardoi News: मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की SP और एडिशनल SP बनी छात्राएं, सुनी लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 04:21 PM (IST)

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए उन्हें एक दिन का पुलिस अधिकारी बनाया गया। इस मौके पर एसपी और एडिशनल एसपी बनी छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। बालिकाओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। इससे उनमें सुरक्षा का एहसास भी जागृत हुआ और पुलिसिंग के तौर तरीके से भी वो वाकिफ हुई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि जिले में वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा शुभी मिश्रा को एसपी तान्या शुक्ला को एडिशनल एसपी पूर्वी और सुहानी दीक्षित को एडिशनल एसपी पश्चिमी बनाया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ बनी छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। पुलिस अधिकारी बनी छात्राओं ने शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी छात्रा शुभी मिश्रा ने अपना अनुभव साझा किया।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जनवरी 2024 में होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, 5 लाख रामभक्तों के आने की है उम्मीद

PunjabKesari

छात्राओं में सुरक्षा की भावना पैदा होगीः पुलिस अधीक्षक
शुभी मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधिकारी बनने का उनका यह अनुभव काफी बेहतर रहा। इससे छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी, साथ ही उन्हें पुलिसिंग के बारे में भी जानकारी हुई है कि किस तरह से सामाजिक समस्याएं आती हैं और उनका निस्तारण करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत आज एक दिन का पुलिस अधिकारी छात्राओं को बनाया गया है। छात्राओं ने आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया है। इस कार्य से छात्राओं में सुरक्षा की भावना पैदा होगी, साथ ही वह आत्म सुरक्षा के प्रति भी जागरूक होंगी और भविष्य में बेहतर आयाम हासिल करने के लिए प्रेरित भी होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static