“I am sorry” महिला को हुई असुविधा के लिए SP नीरज जादौन ने सरेआम माफी मांगी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 12:53 PM (IST)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश पुलिस में आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ पुलिसकर्मी जनता पर रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने अपनी दरियादिली का उदाहरण पेश किया है। हाल ही में एक घटना में महिला को असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद SP नीरज जादौन ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।
जानिए पूरा मामला क्या था?
हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अनूप, जो पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं, 27 अक्टूबर को अपनी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अनूप ने घटना के बाद कई बार मदद के लिए पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई भी मदद नहीं मिली। इसके बाद, अनूप अपनी घायल बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
गेट पर एंबुलेंस को रोका गया
जब अनूप अपनी बहन को लेकर SP के कार्यालय पहुंचे, तो वहां के सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर एंबुलेंस को अंदर जाने से रोक दिया। उनका कहना था कि "साहब निकल रहे हैं", यानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साहब बाहर जा रहे थे, इसलिए एंबुलेंस को प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद, अनूप ने अपनी बहन को चादर में लपेटकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान महिला को इलाज के दौरान लोहे की रॉड डाली गई थी और चादर पर लिटाए जाने के कारण उसे काफी दर्द हो रहा था।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दर्द से कराह रही है, जबकि सुरक्षा कर्मी एंबुलेंस को प्रवेश करने से रोक रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का संज्ञान लिया और इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर कहा कि SP कार्यालय के गेट पर एंबुलेंस को रोकना और पीड़ित महिला को दर्द में ले जाना "संवेदनहीन" था।
SP नीरज जादौन की प्रतिक्रिया
इस तरह के मामलों में पुलिस अधिकारी अपनी गलती मानने से बचते हैं, लेकिन SP नीरज कुमार जादौन ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "I am sorry" और इस घटना के लिए माफी मांगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से वह दुखी हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। SP जादौन ने अपने पोस्ट में यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाएगी। उनकी इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे समय में जब पुलिस और प्रशासन पर भरोसा कम हो जाता है, नीरज जादौन ने अपने मानवीय दृष्टिकोण और जिम्मेदारी का एहसास कराया।
यह भी देखें...