Hardoi News: कुत्ते के बच्चे को पाल रहा है बंदर, दोनों का स्नेह बना चर्चा का विषय...Video Viral
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 04:08 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): वैसे तो इंसान हो या जानवर हर किसी को अपने बच्चों से प्रेम होता है और हर कोई बच्चों को लाड़ प्यार से पालता है, लेकिन हरदोई में एक बंदर और कुत्ते के बच्चे के बीच स्नेह लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक बंदर कुत्ते के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रहा है, बंदर कुत्ते के बच्चे को हर समय अपने साथ रखता है। उसे खिलाता पिलाता है और उसका ख्याल रखता है। कुत्ते के बच्चे के प्रति बंदर के स्नेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, एक बंदर की कुत्ते के बच्चे के प्रति प्यार, ममता और दुलार की यह तस्वीरें शहर के कोयल बाग की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, एक बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर कभी दीवार पर चढ़ जाता है तो कभी घरों की छत पर पहुंच जाता है। कभी उसे अपनी गोद में लेकर खिलाने लगता है। यही नहीं बंदर अपनी गोद में बिठा कर उसे दुलारता भी है। वहीं कुत्ते का बच्चा भी बड़े आराम से उसकी गोद में बैठकर उसके साथ छतों और दीवार पर घूमता टहलता रहता है। बंदर अपने बच्चे की तरह उसे खाना खिलाता है और अन्य बंदरों से उसकी रक्षा भी करता है। बंदर का कुत्ते के बच्चे के प्रति प्रेम लोगों में काफी चर्चा का विषय बन रहा है।
यह भी पढ़ेंः UP News: पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार, 1 फरार
बंदर कुत्ते के बच्चे को प्यार देकर उसे अपने बच्चे की तरह पाल रहा है। लोग बताते हैं कि, करीब 15 दिनों से यह बंदर कुत्ते के बच्चे को अपने साथ रखता है और उसे बिल्कुल अपने बच्चे की तरह ही दुलारता है। बंदर उसके लिए खाने का इंतजाम भी करता है, बंदर अपने मुंह में खाना भर लेता और फिर धीरे-धीरे उसको खिलाता रहता है। वहीं, बंदर कुत्ते के बच्चे का ध्यान भी रखता है उसे सभी जानवरों से बचाकर रखता है। किसी भी बंदर को उसे हाथ नहीं लगाने देता। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग बंदर के कुत्ते के बच्चे प्रति प्यार की सराहना कर रहे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी