हरीश रावत बोले- भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा...क्या पहले के एक भी वादे हुए पूरे?

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 10:24 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, काले धन का खत्म करने का संकल्प लिया था। उन्होंने पूछा कि क्या ये संकल्प पूरे हुए।

प्रयागराज में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि जिन लोगों ने पहले के संकल्पों को पूरा नहीं किया, वे अब दूसरे संकल्प को क्या पूरा करेंगे। देश ने इन्हीं के आधार पर मोदी जी को सत्ता सौंपी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं, वे व्यवहारिक हैं। रावत ने कहा कि यह मोदी सरकार के आर्थिक प्रबंधन की विफलता है कि आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है।

रावत ने कहा, “कांग्रेस ने उत्तराखंड में पांच साल में चार लाख रोजगार देने की बात कही है, वहीं उत्तर प्रदेश में पांच साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उन सभी बिंदुओं को सामने रखा है जहां से रोजगार का सृजन होगा।” उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का काम किया, जबकि मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार ने 24 करोड़ लोगों को फिर से गरीबी की गर्त में धकेलने का काम किया। महंगाई के मुद्दे पर रावत ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी समस्या है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static