हाथरस कांड: पीड़िता की मां और भाभी से CBI ने की पूछताछ, SDM ने लिया सुरक्षा का जायजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 07:30 PM (IST)

हाथरस: शनिवार को सीबीआई ने हाथरस पीड़िता की मां और भाभी से करीब 5 घंटे की लंबी पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने पीड़िता की भाभी और माँ से घटना के चश्मदीद छोटू को लेकर भी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम कैंप कार्यालय के लिए रवाना हो गई। बता दें कि सीबीआई की टीम पीड़िता के कपड़े साथ लेकर गई है। मीडिया ने पूछताछ को लेकर पीड़िता की भाई से सवाल किया कि किस तरह की पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि हमसे ज्यादा कुछ नहीं पूछा गया। सीबीआई का कोई दबाव नहीं था  बिना दबाव के की गई पूछताछ, हम संतुष्ट हैं। 

पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था का एसडीएम ने लिया जायजा
इससे पहले चंदपा कोतवाली क्षेत्र में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगाई गईं उप जिलाधिकारी अंजली गंगवार ने शनिवार को इंतजाम का जायजा लिया। गंगवार ने पीड़ित परिवार को उनके एवं उनके पशुओं के लिए राशन और चारा-पानी का भरोसा दिया। आधिकारिक बयान के मुताबिक परिवार के मुखिया ने अपने खेतों की कटाई के लिए अधिकारी से इजाजत मांगी तो उन्‍होंने पुलिस सुरक्षा के साथ कटाई की अनुमति दे दी। बयान के अनुसार पीड़ित परिवार ने गांव से दिल्‍ली जाने की मांग की है। पीड़िता के भाई ने बताया कि वे लोग अपना परिवार दिल्‍ली ले जाना चाहते हैं और वहीं की अदालत में मुकदमा भी लडऩा चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static