CM योगी का अखिलेश पर तंज- अपने को समाजवादी कहते हैं, लेकिन वास्तविक चरित्र केवल परिवारवाद का
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 10:47 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कुछ लोग धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति करते हैं, बड़े बड़े नारे लगाते हैं, अपने को समाजवादी कहते हैं लेकिन उनका वास्तविक चरित्र केवल परिवारवाद का है।''
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में करहल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को पार्टी ने शाक्य के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र करहल में सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, ''ये परिवारवाद से कभी उबर नहीं पाये हैं। सब कुछ परिवार को चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, राष्ट्रीय महासचिव भी परिवार का, सांसद भी परिवार का, विधायक भी परिवार का, ब्लाक प्रमुख भी परिवार का। परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता है।''
अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए योगी ने करहल की जनता से पूछा, ''क्या आपके विधायक कोरोना काल में आपकी हालचाल लेने आए थे।'' उन्होंने दावा किया, ''आएंगे भी नहीं। उनको आपकी हाल चाल लेने की फुर्सत ही कहां है। अपनी मित्र मंडली से फुर्सत हो तब तो आपका हाल चाल लें, उनको तो वहीं से फुर्सत नहीं रहती होगी, इसलिए वे आएंगे भी नहीं।'' योगी ने कहा, ''उनकी (अखिलेश यादव) स्थिति यही है संकट के समय आपके साथ खड़े नहीं हो सकते। वे केवल भावनात्मक रूप से मैनपुरी को एक बार फिर बहकाने आ रहे हैं।'' अपने भाषण की शुरुआत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए योगी ने कहा, ''नेताजी मुलायम सिंह यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्हें इसलिए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं क्योंकि उन्होंने 2019 में ही दिल्ली की संसद में कहा था कि आगे जो भी चुनाव होंगे उसमें आएगी तो भाजपा ही।''
मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह नेताजी के आशीर्वाद का परिणाम था कि आजमगढ़ और रामपुर जैसे समाजवादी पार्टी के परंपरागत दुर्ग को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी (जून में हुए उपचुनाव में) भारी बहुमत से परचम लहराते हुए लोकसभा में पहुंचे।'' उन्होंने दावा किया कि ''एक बार फिर से स्वर्गीय नेताजी का सपना साकार होने जा रहा है, जो उन्होंने कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही। भाजपा के लिए आपसे अपील करने के लिए मैं यहां आया हूं।''
सपा शासन में नौकरी के नाम पर वसूली का आरोप
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव के त्यागपत्र से रिक्त हुई आजमगढ़ संसदीय सीट और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई रामपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में क्रमश: भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ और घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवारों को पराजित किया था। सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, ''2014 में मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने देश को सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दिया और कहा कि भेदभाव किसी के साथ नहीं लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं----यही परिवर्तन का कारण बन रहा है। यह हर नागरिक के जीवन में उनके स्वावलंबन का आधार बन रहा है।'' सपा शासन में नौकरी के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि ''पहले कोई नौकरी निकलती थी तो चाचा अलग वसूली करने, भतीजा अलग वसूली करने निकल पड़ते थे। नौजवानों का शोषण होता था और बदनामी इटावा और मैनपुरी की होती थी।''
चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी...
मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं एक दिन बयान पढ़ रहा था चाचा शिवपाल का, उनकी स्थिति पेंडुलम जैसी हो गयी है। पिछली बार आपने देखा होगा कितना बेइज्जत करके भेजा, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था।'' उन्होंने कहा कि मैनपुरी अपनी पौराणिक और ऐतिहासिक परंपरा के लिए विख्यात रही है और मैं इसकी पहचान रखने के लिए फिर से आपके बीच आया हूं। इतिहास अवसर सबको देता है और आपको इतिहास बनाने का एक नया अवसर मिल रहा है। योगी ने कहा कि अब लोकतंत्र की अपनी ताकत का अहसास कराइए और वही अहसास कराने को कहने के लिए आपके पास आया हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि उप्र में सपा की सरकार चार बार थी, इनके अपने महल बन गये लेकिन मैनपुरी, इटावा के गरीबों के घर नहीं बन पाये।