शर्मनाक ! आपस में सरेआम भिड़ीं हेडमास्टर-टीचर, स्कूल में जड़ा ताला, भीषण गर्मी में गेट के बाहर धूप में तपते रहे बच्चे, फिर जो हुआ........

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:44 PM (IST)

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के एक प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर और टीचर के बीच हुए झगड़े का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा। सोमवर को आपसी झगड़े के बाद दोनों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया था। जिसके चलते बच्चों को भीषण गर्मी में गेट के बाहर घंटों धूप में बैठना पड़ा। इस प्रकरण के वायरल होने के बाद बीईओ मौके पर पहुंचे और ताला खुलवाकर बच्चों को अंदर कक्षा में भेजा था। अब इस मामले में कड़ाई से एक्शन लेते हुए बीएसए ने हेडमास्टर और टीचर को निलंबित कर दिया है। 

हेडमास्टर ने टीचर पर लगाया नियमित देरी और रजिस्टर फाड़ने का आरोप 
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज ब्लाक के निगोहां स्थित भद्दी शिर्ष गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना देवी और असिस्टेंट टीचर संध्या देवी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। प्रधानाध्यापिका रीना देवी ने संध्या देवी पर नियमित देरी और रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाया था। जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी, लेकिन 20 दिनों तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद सोमवार को प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। जिसके चलते बच्चे भीषण गर्मी में गेट के बाहर ही इन्तजार करते रह गए। 

बीएसए ने बैठाई जांच 
बता दें कि बीएसए ने इस मामले में दोनों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है। प्रधानाध्यापिका की जांच गोसाईगंज बीईओ और सहायक शिक्षिका संध्या देवी की जांच चिनहट बीईओ को सौंपी गई है। दोनों की जांच रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static