स्वास्थ्य मंत्री बोले- यूपी में अब तक कोरोना के 11 केस पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 01:56 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस को लेकर पुरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। यूपी में भी कोरोना अपने पांव मजबूत कर रहा है। इस पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि सूबे में अब तक कोरोना के 11 केस पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि वहीं 3253 केस निगेटिव मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात पर नज़र रखने के लिए सेना और रेलवे के चिकित्सकों की भी मदद ली जाएगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई। केजीएमयू के लैब में हुई जांच के बाद इसकी पुष्टि की गई है। महिला मरीज को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है। मरीज के सैंपल को पुन: जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले यूपी में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसमें आगरा से 7 और गाजियाबाद व नोएडा में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static