स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल! गर्भवती महिला को अस्पताल से निकाला बाहर, खुले में दिया नवजात को जन्म
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 11:18 AM (IST)

हाथरसः यूपी के हाथरस जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की बड़ी लापरवाही देखने मिली है। जहां प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक महिला जिला अस्पताल परिसर में खुले में नवजात को जन्म दिया।
मामला बागला जिला अस्पताल का है। यहां अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद गर्भ पीढ़ा से पीड़ित महिला ने सयुंक्त बागला जिला अस्पताल गेट पर बने सार्वजनिक शौचालय के पास नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। महिला के सार्वजनिक शौचालय के पास महिला प्रसव होने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप सा मच गया।
गनीमत यह रही कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला के साथ उसके परिजन मौजूद थे और अन्य लोगों के सहयोग से शौचालय के पास पर्दा लगाकर महिला की डिलीवरी की गई, लेकिन महिला अस्पताल के डॉक्टरों और अस्पताल में तैनात आशा कार्यकर्त्रियों की लापरवाही से महिला और उसके बच्चे की जान जा सकती थी। वहीं जब खुले में प्रसव की जानकारी लेना चाहिए तो महिला डॉक्टर और स्टाफ सभी बचते नजर आए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

HPBOSE : 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा की प्रस्तावित डेटशीट जारी

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता