जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी! जौनपुर में हीट-स्ट्रोक ने ली युवा पत्रकार की जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 04:33 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जानलेवा साबित हो रहा हे। जौनपुर जिले के युवा पत्रकार अजय सिंह का ‘हीट स्ट्रोक' के कारण निधन हो गया।  एक स्थानीय अखबार में कार्यरत 41 वर्षीय सिंह का बुधवार को निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले जिले के सिकरारा इलाके से लौटते समय तेज धूप होने कारण उनकी तबियत खराब हो गयी थी। वे घर पर ही इलाज करा रहे थे। '       

परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोपहर में वह शहर के सिविल लाइन इलाके में एक डाक्टर से दवा लेने गये हुए थे, तभी रास्ते में वह गश खाकर गिर पड़े। उन्हें जेसिज चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पत्रकार की मौत की खबर मिलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके परिवार में पत्नी और छोटे छोटे बच्चे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static