प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी संगम तक हेलीकॉप्टर सेवा, 4-5 घंटे में स्नान कर वापस लौट सकेंगें श्रद्धालु, जानें पूरी जानकारी और किराया
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:51 PM (IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार सुविधा शुरू की गई है। अब वे हेलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला की ओर से यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए लंबी पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे त्रिवेणी संगम की सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सीधे त्रिवेणी संगम के पास स्थित बोट क्लब में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। उड़ान के दौरान श्रद्धालु आसमान से महाकुंभ के शानदार दृश्य का आनंद ले सकते हैं। हेलीपैड से उतरने के बाद, श्रद्धालुओं को बोट क्लब से नाव सेवा मिलेंगी, जो उन्हें सीधे संगम तक ले जाएगी। संगम में डुबकी लगाने के बाद वही नाव श्रद्धालु को वापस हेलीपैड तक लाकर हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट वापस छोड़ देगी।
इस पूरी सुविधा का खर्च लगभग 35,000 रुपए प्रति व्यक्ति
इस पूरी सुविधा का खर्च लगभग 35,000 रुपए प्रति व्यक्ति है। यह खासकर वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक तरीका है, जो बिना अधिक चलने-फिरने के संगम स्नान कर सकते हैं।
जानिए, क्या कहना है Fly Ola ग्रुप के सीईओ आर.एस. सहगल का?
Fly Ola ग्रुप के सीईओ आर.एस. सहगल ने बताया कि हेलीकॉप्टर राइड्स लगातार जारी हैं और यह सुविधा श्रद्धालुओं को 4-5 घंटे में बिना होटल बुक किए स्नान कर वापस अपने गंतव्य स्थान पर लौटने का मौका देती है। इस सेवा की पूरी जिम्मेदारी Fly Ola की है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और इसमें छह शाही स्नान होंगे। अब तक चार शाही स्नान हो चुके हैं। 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर पांचवां शाही स्नान होगा, जबकि आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।