'लो जी! Sunny Leone ने भी धो लिए अपने सारे पाप', क्या सच में पहुंची थीं महाकुंभ? ये Video हो रहा वायरल

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:55 PM (IST)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरु हुए महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाकर अपने पाप धो लिए है। महाकुंभ का 41वां दिन है और भक्तों के आने का सिलसिला अभी जारी है। अनुमान है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ के भी पार हो सकती है। यहां हर रोज भारी संख्या में आकर लोग डुबकी लगा रहे है, उनमें आम लोगों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों और सेलिब्रिटियों ने भी डुबकी लगाई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है सनी लियोनी ने भी महाकुंभ पहुंची थी और यहां पर डुबकी लागकर उन्होंने भी अपने पाप धोए है।

वीडियो में सनी के महाकुंभ पहुंचने का दावा 
दरअसल, सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी को नदी किनारे वीडियो बनाते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके माथे पर चंदन तिलक भी शोभित है। इस वीडियो को वायरल कर बताया जा रहा है कि सनी लियोनी महाकुंभ नहाने पहुंची थीं। फेसबुक पर एक यूजर ने सनी लियोनी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- "खुद से सभी पापों को जुदा करते हुए आप सब की फेवरेट Sunny Leone. जय हो गंगा मैया की। जय महाकुंभ।"

 


जानिए वीडियो की सचाई
सनी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसकी सत्यता की जांच में लग गए। जब इस वीडियो की जांच की गई तो जांच में सामने आया कि ये वीडियो वाराणसी के एक घाट का है और सनी महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं पहुंची। इस वीडियो को सनी लियोनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी देखा जा सकता है। जिसे सनी लियोनी ने 3 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया था। इससे ये साफ हो गया कि सनी लियोनी महाकुंंभ नहीं गई।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static