महराजगंज में 1.65 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 08:28 PM (IST)

महराजगंज: जिले के सोनौली इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 1.65 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसएसबी और पुलिस ने दिनेश लोधी, पाथर गुप्ता, फिरोज खान और जलील खान नामक व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 165 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
सिंह के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद हेरोइन की कीमत 1.65 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।