संत को ताजमहल में प्रवेश न करने पर भड़का हिंदू महासभा , ASI कार्यालय पर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 07:39 PM (IST)

आगरा: ताजमहल में अयोध्या के संत को प्रवेश न करने देने के विरोध में बुधवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भगवा पहनकर जगतगुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल परिसर में प्रवेश देने से रोकने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। एएसआई अपनी ओर से कई कर्मचारियों से पूछताछ कर चुका है, साथ ही आक्रोशित नेताओं को उचित कारर्वाई का आश्वासन दिया जा रहा है। हिंदू महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए एएसआई कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का कहना था कि मंगलवार की घटना के विरोध में आज उन्होंने भगवा वस्त्र पहन कर ताजमहल में प्रवेश किया। उन्हें नहीं रोका गया। कुछ कर्मचारी जानबूझकर माहौल खराब करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने संत को रोकने जैसा निंदनीय कार्य किया।  गौरतलब है कि एक दिन पूर्व अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य अपने तीन शिष्यों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे, जिनको सीआईएसएफ व एएसआई कर्मियों ने लोहे के डंडे (ब्रह्मदंड) का हवाला देते हुए ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static