मांसाहारी रेस्टोरेंट को हिंदू रक्षा दल ने कराया बंद, कहा - सावन में हो श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:34 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल): सावन के पवित्र माह के मद्देनजर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वसुंधरा स्थित केएफसी और नज़ीर जैसे मांसाहारी रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन ने मांग की कि कावड़ मार्ग के समीप स्थित इन रेस्टोरेंट्स को सावन माह के दौरान बंद रखा जाए।

PunjabKesari

धार्मिक भावना आहत होने का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कावड़ यात्रा और सावन के धार्मिक महत्व को देखते हुए रेस्टोरेंट्स द्वारा मांस की बिक्री धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने केएफसी का शटर जबरन बंद कराया और चेतावनी दी कि यदि सावन के दौरान इन प्रतिष्ठानों में मांस की बिक्री जारी रही, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari
हिंदू रक्षा दल की मांग कावड़ मार्ग पर न हो मांसाहारी की दुकान
हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग के 100 से 200 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मांसाहारी रेस्टोरेंट्स को सावन महीने में बंद रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान किया जा सके। हालांकि, इस मामले में प्रशासन या रेस्टोरेंट मालिकों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static