‘मोहब्बत का इज़हार है कोई जुर्म नहीं’… कानपुर केस के बाद बरेली में ''I LOVE MUHAMMAD'' पोस्टर अभियान

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:07 AM (IST)

Bareilly News: कानपुर में ‘I LOVE MUHAMMAD’ पोस्टर को लेकर दर्ज हुई FIR के बाद अब बरेली की दरगाह आला हज़रत के नेतृत्व में इस पर खुला विरोध सामने आया है। जवाबी स्वरूप में जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन ने शहर में बड़े स्तर पर मोहब्बत और अकीदे का संदेश देते हुए ‘I LOVE MUHAMMAD’ स्लोगन वाले पोस्टर अभियान की शुरुआत की है। शनिवार को मोइन खान की अगुवाई में यह अभियान शहर के कई इलाकों में चलाया गया। पोस्टर में लिखे गए स्लोगन को स्थानीय लोगों ने भाईचारे और अमन का प्रतीक बताया।

बरेली के इन इलाकों में लगे पोस्टर
बता दें कि बरेली के जखीरा नाला, बिहारीपुर, शाहमतगंज, आज़म नगर, कोहाड़ापीर, सैटेलाइट, करबला रोड, फरीदपुर रोड, डेलापीर, जोगीनवादा, धौंराटांडा और हजियापुर सहित कई क्षेत्रों में स्लोगन वाले पोस्टर लगा कर मोहब्बत का संदेश दिया गया है।

 "मोहब्बत का पैगाम, नफरत का नहीं" - मोइन खान
मोइन खान ने मीडिया को बताया कि "हमारा यह कदम किसी मज़हब या वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ अपने प्यारे नबी से मोहब्बत और अकीदे का इज़हार है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि "हम अपने नबी की सीरत से अमन, इंसाफ, और इंसानियत सीखते हैं और उसी संदेश को समाज में फैलाना चाहते हैं।"

"संविधान के दायरे में है हर कार्रवाई"
जमात ने स्पष्ट किया कि पूरा अभियान कानून और संविधान की मर्यादाओं के भीतर रहकर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा "कानपुर की कार्रवाई के बाद जरूरी हो गया था कि यह संदेश दिया जाए कि मोहब्बत जताना अपराध नहीं है।"

स्थानीय लोगों का मिला समर्थन
अभियान को लेकर स्थानीय निवासियों ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है। कई लोगों ने कहा कि ऐसे संदेश समाज में सद्भाव, शांति और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देते हैं। संगठन ने अफवाहों से दूर रहने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static