‘I Love Mohammad’ पोस्टर्स पर बवाल: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा- पोस्टरबाज़ी नहीं, कानूनी कार्रवाई ज़रूरी
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:58 PM (IST)

Muzaffarnagar News: देशभर में "I Love Mohammad" लिखे पोस्टर्स को लेकर जारी विवाद के बीच, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। संगठन ने पोस्टरबाज़ी और सड़कों पर प्रदर्शनों की निंदा करते हुए समुदाय से संयम बरतने की अपील की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले से जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की सार्वजनिक पोस्टरबाज़ी से माहौल बिगड़ सकता है और इससे मुस्लिम समुदाय की छवि पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा, “हम पैग़ंबर से मोहब्बत करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सड़क जाम करें या किसी को परेशान करें।
पोस्टर पर रोक और सोशल मीडिया पर अपील
मौलाना कासमी ने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे "I Love Mohammad" जैसे पोस्टर्स लगाने से बचें और सोशल मीडिया पर भी ऐसे स्लोगन को डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में लगाने से परहेज़ करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं और धार्मिक भावनाओं को उकसाने का काम करती हैं।
दोनों पक्षों पर हो समान कार्रवाई
मौलाना ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर "I Love Mohammad" पोस्टर पर कार्रवाई हो रही है तो "I Love Mahadev" जैसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ भी वैसी ही कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। “चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, अगर कोई व्यक्ति समाज का माहौल बिगाड़ रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,” उन्होंने कहा।
सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था “ऐसी कार्रवाई करेंगे कि सात पुश्तें याद रखेंगी,” पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना ने कहा कि इस तरह का बयान एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी है और वह जो कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जमीयत उसका समर्थन करती है।
अखलाक और सीरत से हो मोहब्बत का इज़हार
मौलाना ने कहा कि मोहब्बत का सही तरीका है कि व्यक्ति अपने आचरण, चरित्र और जीवनशैली में पैग़ंबर की शिक्षाओं को उतारे। “पोस्टर से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार और जीवन से पैग़ंबर की मोहब्बत का इज़हार करें,” उन्होंने कहा।