''मम्मी-पापा! टीचर ने स्कूल में जबरन लिखवाया I Love Mohammad'', ''शौकत अंसारी'' ने दिए निर्देश, ''संतोष कुमार'' ने करवाई प्रतियोगिता; बाकायदा चेक किए गए चार्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:09 PM (IST)

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से 'आई लव मोहम्मद' विवाद से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिले के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से 'I Love Mohammad' लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए गए। अब ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

जबरन लिखवाया I Love Mohammad
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों के बयान दर्ज किए। जिसमें सामने आया कि बच्चों ने घर आकार माता-पिता को बताया कि उनसे स्कूल में जबरन 'I Love Mohammad' लिखवाया गया। 

प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने करवाई प्रतियोगिता 
स्कूल शौकत अंसारी द्वारा संचालित किया जा रहा है। शनिवार को स्कूल प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार द्वारा विद्यालय में 'I Love Mohammad' स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई गई। बाकायदा चार्ट शिक्षकों द्वारा जांचे गए और टिप्पड़ियां भी लिखी गईं

मामले से फैल गया आक्रोश 
कक्षा पांच के छात्र विशाल पुत्र विनोद, आदित्य पुत्र मनोज, कार्तिक पुत्र सुशील और कक्षा तीन के अनमोल पुत्र रजनीश ने स्कूल में छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर मामले की जानकारी अभिभावकों को दी। जानकारी मिलते ही आक्रोश फैल गया और अभिभावकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static