हिंदुओं अब भागने के लिये धरती खत्म हो चुकी है: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद बोले- ‘अब भी हम जिहादियों के सामने खड़े नहीं हुए तो…’
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 05:50 PM (IST)
Ghaziabad News, (संजय मित्तल): शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण हिन्दू समाज से शाहीन बाग और किसान आंदोलन की गलती ना दोहराने का आह्वान किया। उन्होंने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से 24 नवम्बर 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में तौकीर रजा के द्वारा एकत्रित भीड़ के सामने हनुमान चालीसा का अनवरत पाठ करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि तौकीर रजा के रामलीला मैदान से जाने तक हनुमान चालीसा का पाठ अनवरत चलता रहेगा।
सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिये जिहादियों के सामने अड़ कर खड़े हो जाएं
यति नरसिंहानंद ने कहा कि शाहीन बाग और किसान आंदोलन के समय सरकार इस्लामिक जिहादियों और राष्ट्रविरोधी शक्तियों की भीड़ से डर गई थी। जिसके कारण सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक और कृषि सुधार विधेयक को वापस ले लिया। अगर इस बार तौकीर रजा भीड़ दिखाकर सरकार को डराने में सफल हो गया तो वक्फ बोर्ड सुधार की बात हमेशा के लिये खत्म हो जाएगी। आज जरूरी है कि हम सब हिन्दू सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिये इन कट्टरपंथी जिहादियों के सामने अड़ कर खड़े हो जाये।
हिन्दुओं अब भागने के लिये धरती खत्म हो चुकी है
हिन्दुओ का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब भागने के लिये धरती खत्म हो चुकी है। अब भी हम जिहादियों के सामने नहीं खड़े हुए तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह भारत से भी सब कुछ गवां कर खत्म हो जायेगे। जारी वीडियो में उनके साथ यति रामस्वरूपानंद जी महाराज सहित उनके शिष्यगण भी थे।