‘यातायात नियम तोड़े तो नहीं चलेगी नेतागिरी’, गाड़ी पर हूटर, काली फिल्म और… IG से रौब झाड़ रहे थे सपा नेता, साहब ने निकाल दी पूरी टशन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:16 PM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आईजी देवीपाटन अमित पाठक ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर स्वयं चेकिंग अभियान की कमान संभाली। इसी क्रम में एक समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ी हूटर बजाते हुए चौराहे से गुजर रही थी, जिसे तत्काल रोका गया। जांच में सामने आया कि गाड़ी सपा नेता अंसार अहमद की थी, जिसमें अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगी हुई थी।
हूटर और काली फिल्म को हटाकर गाड़ी सीज, चालान की कार्रवाई
आईजी अमित पाठक ने मौके पर मौजूद नगर कोतवाल को निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। इसके तहत गाड़ी को मौके पर ही सीज कर दिया गया और चालान किया गया। गाड़ी से हूटर और काली शीशे (ब्लैक फिल्म) को भी हटा दिया गया।
आईजी का बयान- "हूटर बजाने वाले गुंडा मानसिकता के लोग"
आईजी अमित पाठक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति — चाहे वो आम नागरिक हो या किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो — अगर वह यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने स्पष्ट कहा: "हूटर लगाकर चलने वाले लोग अपने आप को वीआईपी समझते हैं। यह गुंडा मानसिकता का प्रतीक है और ऐसे लोग महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए खतरा हैं। हम ऐसे लोगों को बख्शेंगे नहीं।"
सपा नेता पर कार्रवाई से गर्माई स्थानीय राजनीति
सपा नेता की गाड़ी जब्त होने के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल देखी जा रही है। हालांकि अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अभियान के तहत सख्ती जारी, अन्य वाहनों की भी जांच
आईजी पाठक ने बताया कि गोंडा ज़िले में मिशन शक्ति और यातायात जागरूकता अभियान के तहत लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। नियमों की अनदेखी करने वाले सरकारी वाहनों और वीआईपी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।