UP में तेज़ रफ्तार का कहर! एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर मौत, आगरा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, पिकअप की टक्कर से मां, बेटे और भतीजे की गई जान
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:01 PM (IST)

इटावा (अरवीन) : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के बहेड़ा हाइवे ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मरने वालों की पहचान अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम अमावता निवासी कपिल सिंह, उनकी चाची सोनी देवी और मासूम बेटू उर्फ़ बाबू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपिल अपनी चाची और मासूम भतीजे के साथ गांव से इटावा दवा लेने गए थे और वापसी के दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी महेवा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महेवा अस्पताल में तीनों के शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।