इश्क का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड के सामने ही सिरफिरे प्रेमी ने खुद को मारी गोली, प्रेमी की मौत, बाल-बाल बची प्रेमिका

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:49 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने एक प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसने प्रेमिका को भी गोली मारी थी, लेकिन गोली प्रेमिका के कान को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई। उसके कान पर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया। प्रेमी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेमिका का इलाज जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि यह पूरी घटना कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास का है। जमुआ गांव निवासी सोनू (30) पहले से शादीशुदा था और उसके एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम संबंध चल रहा था। सोनू के घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे, जिसको लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि सोनू का उसके परिजनों से फोन पर झगड़ा हुआ था, इसके थोड़ी ही देर बाद रात करीब 9 बजे सोनू जमुना गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास स्कॉर्पियो लेकर मिलने पहुंच गया। जिस दौरान सोनू अपनी प्रेमिका के साथ अपनी स्कार्पियो गाड़ी में था तो उसने गुस्से में आकर प्रेमिका पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ेंः 'मेरा मोदी वो मोदी है, जिसके पीछे संसार चला और आगे भी चलेगा', केशव मौर्य ने लोकसभा चुनाव जीतने का किया दावा

PunjabKesari

पुलिस उपाधीक्षक वैभव पाण्डेय ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर वालों से वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद सोनू ने उत्तेजना में आकर अपने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static