भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, जीजा-साली की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:40 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर गेट थाना क्षेत्र के हतीसर पुल पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब नौ बजे एक तेज गति से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब कि एक नवजात बच्ची और महिला बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एक ही बाइक पर सवार थे चारों लोग
जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे जो अपनी पत्नी के पैतृक गांव गुथेरा से अलीगढ़ जिले के बरला थाना क्षेत्र में स्थित पहाड़ीपुर गांव में अपने घर वापस जा रहे थे। मृतकों की पहचान पवन कुमार (25) और प्रियंका (18) के रूप में हुई है। पवन के साथ उसकी पत्नी सुहानी (22) और उनकी 11 महीने की बेटी दीप्ति भी थी। पुलिस ने बताया कि चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुल पर पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों पीड़ितों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पवन कुमार और प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। सुहानी और उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसर पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला और उसकी नवजात बेटी घायल हो गई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।