तेज रफ्तार बस ने टैंकर को मारी टक्कर: 40 यात्री घायल, 2 गंभीर रूप से जख्मी

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:08 PM (IST)

देवरिया(विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब जिले के गौरी बाजार  थाना  क्षेत्र के बैतालपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही अनुबंधित बस ने टैंकर में टक्कर मार दी और बस पलट गई। जिसकी वजह से 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।  आनंद-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो गंभीर रूप से घायल मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari
हादसे पर बात करते सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी

आपको बता दें घटना की सूचना मिलते हैं सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत बीर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्था में लग गए। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया घायलों का इलाज किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं दो रेफर हुए हैं सभी का इलाज चल रहा है।

PunjabKesari
 घायलो का हालचाल लेती जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अस्पताल पहुंच कर घायलो को हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि बैतालपुर कस्बे में एक अनुबंधित बस और टैंकर के बीच टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ। सभी घायलों को इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

PunjabKesari
28 लोगों का इलाज चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग ठीक हो कर यहां से जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static