रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 01:32 PM (IST)

Rae Bareli Road Accident: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खीरो इलाके में अनियंत्रित कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
PunjabKesari
आल्टो कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई
पुलिस उपाधीक्षक लालगंज महिपाल पाठक ने शनिवार को बताया कि खीरो थाना इलाके के इसौली के पास शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास अनियंत्रित होकर आल्टो कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें कार सवार 3 लोगों में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में विनय प्रताप सिंह (22), अभय प्रताप सिंह (26), कल्पना सिंह (42) शामिल हैं जबकि अभय प्रताप के दोनों बच्चे गौरव (4) और गरिमा (6) गंभीर रूप से घायल हो गए है। कल्पना सिंह, अभय और विनय की मां थी। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेमरी पुलिस को दी।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
सनातन धर्म को गाली देने वालों का 2024 में होने वाला है मोक्ष: बाबा रामदेव


हादसे में घायल बच्चों की हालत गंभीर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेमरी पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतक रायबरेली के सलोन इलाके के सूची के पूरे झाऊ के रहने वाले हैं। यह परिवार उन्नाव जिले से किसी कार्यक्रम में शिरकत करके कार से वापस लौट रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static