नोएडा में खौफ! नाले में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथों की हथेलियां भी गायब — पहचान और कातिल दोनों बने रहस्य
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:32 AM (IST)
Noida News: नोएडा के सेक्टर-82 कट चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सामने आए 48 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का है और पुलिस के लिए यह हत्या एक बड़ा रहस्य बन गई है।
शव से अलग था सिर और हथेलियां
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयावह था। महिला का सिर धड़ से अलग रखा हुआ था और उसके दोनों हाथों की हथेलियां भी काट दी गई थीं। पुलिस का मानना है कि हत्या बेहद सोची-समझी योजना के तहत की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि पहचान छिपाने के लिए शरीर के ये हिस्से काटे गए।
पुलिस ने तेज की जांच, 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले
मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। अब तक करीब 500 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज देखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध या सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का अंदेशा है कि हत्या कहीं और हुई और बाद में शव को नाले में लाकर फेंका गया।
नाले में सर्च ऑपरेशन जारी
सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी की मदद से नाले की सफाई कराई। मशीनें लगाकर पानी को हटाया जा रहा है, ताकि कोई महत्वपूर्ण सुराग मिल सके। दो किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चल चुका है। इसके साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
पहचान और आरोपी, दोनों ही रहस्य
अभी तक ना तो महिला की पहचान सामने आई है और ना ही आरोपी का कोई पता चला है। हत्या अपहरण से जुड़ी है या किसी निजी रंजिश का मामला है—पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले से पर्दा उठाया जाएगा, और आरोपी को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

