Music loving horse: संगीत के लिए घोड़े ‘राजू’ की ऐसी दीवानगी… गाना सुने बिना हिलता भी नहीं है, चारा तक नहीं खाता
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:12 AM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हरदोई (Hardoi) शहर के रहने वाले सलमान (Salman) के घोड़े राजू (Horse Raju) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है, चर्चा भी बड़ी खास है। दरअसल यह घोड़ा संगीत (music) का शौकीन है और बिना संगीत सुनें ना तो कुछ खाता पीता है और ना ही बुग्गी चल खींचता है।
बता दें कि संगीत के दीवाने केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी तक होते हैं। पशुओं का संगीत सुनकर ठहरना, झूमना यही सिद्ध करता है घरों में जब संगीत बजता है तो घरेलू पालतू जानवर चाहें वह कुत्ता हो या बिल्ली अक्सर मस्त होकर ऐसा कुछ करने लगते हैं मानो संगीत उन पर हावी हो गया हो, सब कुछ भुलाकर एकदम मस्त हो जाते है। आज हम आपको संगीत प्रेमी एक घोड़े से रूबरू कराते हैं जो गीत संगीत का इतना दीवाना है कि बिना गाना सुनें ना तो वह दौड़ता है और ना ही कुछ खाता पीता है।
दरअसल, शहर क्षेत्र में रहने वाले सलमान के घर वाले बुग्गी बनाने और चलवाने का व्यवसाय करते हैं। सलमान के पिता ने एक कम उम्र का घोड़ा खरीदा था। जो बड़ा हुआ तो उससे बुग्गी खिंचवाना शुरू किया। सलमान बतातें हैं कि उसे संगीत का बहुत शौक है और इसीलिए उसने अपनी बुग्गी में एक छोटा साउंड सिस्टम लगवा रखा है जिस पर वह फिल्मी गाने सुनते हैं। सलमान ने बताया कि उन्होंने घोड़े राजू से बुग्गी चलवाना शुरू की तो बुग्गी में बजते गाने सुनकर वह बहुत मस्त रहने लगा, देखते ही देखते वह गानों का इतना दीवाना हो गया कि अब घोड़ा राजू बगैर गाना सुनें बुग्गी नहीं खींचता और ना ही कुछ खाता पीता है। जब उसे कहीं बांधना हो तो भी साउंड सिस्टम उसके पास रखकर उसे बजाना पड़ता है और ऐसा ना करने पर वह उदास रहता है और घास भी नहीं चरता, कभी-कभी बिदकने भी लगता है।
राजू घोड़े की संगीत के प्रति यह दीवानगी चर्चा का विषय भी बन गयी है। लोग जब एक घोड़े को गाना सुनते देखते हैं तो एक बार ठहर जरूर जाते और बिना मुस्कुराए नहीं रहते।। वहीं सलमान अपने घोड़े से बहुत प्यार करते हैं रोज नहलाते है और चारे पानी के अलावा उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं रखते, वहीं राजू घोड़ा भी सलमान की हर बात मानता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन