कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस को बड़ी सफलताः भारी मात्रा में गांजा बरामद, उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:26 PM (IST)

मिर्जापुर : सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सावन के महीने में सबसे ज्यादा सप्लाई होने वाले गांजा के खेप को मिर्जापुर पुलिस ने बरामद किया है। उड़ीसा से गांजा तस्कर प्रयागराज जनपद ले जा रहे थे सप्लाई करने, चेकिंग के दौरान ड्रमंडगंज पुलिस ने चार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक करोड़ की अवैध गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश
मिर्जापुर की ड्रमंडगंज पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक करोड़ की अवैध गांजा के साथ ट्रक और कार भी बरामद किया है। गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा ट्रक में विशेष केविन बनाकर रखकर प्रयागराज ले जा रहे थे। प्रयागराज से आसपास के जनपदों में सप्लाई करने के फिराक में थे। मुखबिर के सूचना पर ड्रमंडगंज की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। कयास लगाया जा रहा है सावन के महीने में गांजे की सप्लाई बढ़ जाती है कांवड़ यात्रा में गंजा तस्कर सप्लाई करने के फिराक में थे मगर पुलिस ने इन गांजा तस्करों पर पानी फेर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में आशीष कुमार पांडेय, संदीप कुमार सिंह प्रयागराज जनपद के रहने वाले हाय कोमल प्रसाद और जगन्नाथ मार्वी जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि साथी गाना तस्कर को पकड़ा गया है जो उड़ीसा से लाकर प्रयागराज जनपद से अन्य जनपदों में सप्लाई किया करते थे। ट्रक में एक विशेष प्रकार का बॉक्स में छुपाकर ला रहे थे चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया है। शातिर गांजा तस्कर आगे-आगे कार लेकर चलते थे ताकि कोई पुलिस चेकिंग कर रही हो तो गांजा वाली गाड़ी को रोक दिया जाए। रेकी करने के बाद प्रयागराज तक पहुंचाने का मकसद था, मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है सभी को जेल भेजा जा रहा है। इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static