कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस को बड़ी सफलताः भारी मात्रा में गांजा बरामद, उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे तस्कर
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:26 PM (IST)

मिर्जापुर : सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सावन के महीने में सबसे ज्यादा सप्लाई होने वाले गांजा के खेप को मिर्जापुर पुलिस ने बरामद किया है। उड़ीसा से गांजा तस्कर प्रयागराज जनपद ले जा रहे थे सप्लाई करने, चेकिंग के दौरान ड्रमंडगंज पुलिस ने चार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक करोड़ की अवैध गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।
अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश
मिर्जापुर की ड्रमंडगंज पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक करोड़ की अवैध गांजा के साथ ट्रक और कार भी बरामद किया है। गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा ट्रक में विशेष केविन बनाकर रखकर प्रयागराज ले जा रहे थे। प्रयागराज से आसपास के जनपदों में सप्लाई करने के फिराक में थे। मुखबिर के सूचना पर ड्रमंडगंज की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। कयास लगाया जा रहा है सावन के महीने में गांजे की सप्लाई बढ़ जाती है कांवड़ यात्रा में गंजा तस्कर सप्लाई करने के फिराक में थे मगर पुलिस ने इन गांजा तस्करों पर पानी फेर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में आशीष कुमार पांडेय, संदीप कुमार सिंह प्रयागराज जनपद के रहने वाले हाय कोमल प्रसाद और जगन्नाथ मार्वी जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि साथी गाना तस्कर को पकड़ा गया है जो उड़ीसा से लाकर प्रयागराज जनपद से अन्य जनपदों में सप्लाई किया करते थे। ट्रक में एक विशेष प्रकार का बॉक्स में छुपाकर ला रहे थे चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया है। शातिर गांजा तस्कर आगे-आगे कार लेकर चलते थे ताकि कोई पुलिस चेकिंग कर रही हो तो गांजा वाली गाड़ी को रोक दिया जाए। रेकी करने के बाद प्रयागराज तक पहुंचाने का मकसद था, मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है सभी को जेल भेजा जा रहा है। इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।