करवाचौथ का जश्न मातम में हुआ तब्दील, मामूली विवाद के बाद पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम; पूरे गांव में छाया शोक

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:22 PM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मटसेना थाना क्षेत्र के डबरई गांव में करवाचौथ के दिन पति-पत्नी के झगड़े ने दोनों की जान ले ली। पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय प्रमोद कुमार और 24 वर्षीय निशा की मौत खुदकुशी के कारण हुई।

कहासुनी के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
जानकारी के अनुसार, करवाचौथ का व्रत समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में प्रमोद कुमार घर से बाहर निकल गए और शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उनका शव देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी पहचान प्रमोद के रूप में की। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने भी की आत्महत्या
प्रमोद की मौत की खबर मिलने के बाद उसकी पत्नी निशा मानसिक रूप से टूट गई। शोक में डूबी निशा ने घर में जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लौटने पर उन्हें निशा अचेत अवस्था में मिली। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 साल पहले हुई थी शादी, गांव में मचा मातम
सदर क्षेत्राधिकारी (CO) चंचल त्यागी ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच प्यार था और उनकी शादी को अभी दो साल ही हुए थे। करवाचौथ जैसे शुभ पर्व के बाद इस तरह की त्रासदी ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static