पत्नी को रंगेहाथ आशिक संग पति ने दबोचा: नाराज परिजनों ने जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा प्रेमी

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:25 PM (IST)

अमरोहा: कहते हैं न प्यार की न कोई उम्र होती और न ही कोई सीमा। प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक की तीन बच्चों की मां की एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई और फिर दोनों प्यार में पड़ गए। उसके बाद महिला ने अपने आशिक को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान दोनों को पति ने रंगेहाथ दबोच लिया। उसके बाद पति ने दोनों की जमकर धुनाई की। नाराज परिजनों ने आरोपी की इतनी पिटाई की वह रहम की भीख मांगता रहा है लेकिन महिला ने परिजनों ने जरा भी रहम नहीं दिखा साथ ही घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक युवक की 10 साल पहले अमरोहा नगर के मोहल्ले की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद उसका एक बेटा और 2 बेटियां हुईं। इस बीच महिला की सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई। उसके महिला अपने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुलाने लगी। इस बात की जानकारी पति को हुई तो उसने इसका विरोध किया लेकिन इश्क में पागल महिला ने पति को धोखा देकर प्रेमी से मिलने लगी। पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने एक दिन ऐसा जाल बिछाया कि आरोपी प्रेमी को पत्नी संग रहे हाथ दबोच लिया। जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान युवक की पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पति और उसके आशिक को अपने साथ थाने ले गई। जहां दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static